
हेमंत पटेल ,
आई एन वी सी ,
भोपाल,
दो साल पहले पशु पालन मंत्री द्वारा एक पशु चिकित्सक से तबादला के लिए रिश्वत में कथित रूप से उसकी पत्नी की मांग करने का मुद्दा एक बार फिर तूल पकड़ गया है। मंत्री की इस करतूत के लिए कांग्रेस ने मुयमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है। साथ ही कहा है कि जब तक मंत्री को पद से नहीं हटाया जाएगा तब तक आंदोलन किया जाएगा।
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष मानक अग्रवाल ने मंगलवार को पीसीसी में पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि दिसंबर 2010 में पशु पालन मंत्री अजस विश्नोई ने बदले की भावना से पशु चिकित्सक डॉ सैयद मुजाहिद हुसैन जैदी का तबादला रायसेन से डिंडौरी जिले के ग्रामीण क्षेत्र में कर दिया था। जब डॉ जैदी तबादला के संबंध में मंत्री से मिलने उनके निवास पर गए तो मंत्री के करीबी शौकत ने उन्हें पत्नी के साथ जबलपुर स्थित निवास पर मिलने को कहा। अधिकारी ने उसी समय मंत्री से मिलकर शौकत की शिकायत की तो मंत्री ने डॉक्टर का मजाक उड़ाया। मंत्री ने कहा कि काम कराना है तो कीमत तो चुकानी ही पड़ती है। इसके बाद चिकित्सक ने घटना की शिकायत सीएस, डीजीपी से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद चिकित्सक ने हाईकोर्ट से तबादला पर स्टे लिया। श्री अग्रवाल ने बताया कि शौकत वही व्यक्ति है जिसके यहां आयकर विभाग ने छापा मारा था। उस समय मंत्री अजय विश्नोई के घर भी छापा पड़ा। लेकिन उस समय अजय विश्नोई ने शौकत को पहचानने से इंकार कर दिया था। आयकर को दिए बयान में श्री विश्नोई ने अपने दस्तखत भी किए उस पर शौकत के भी हस्ताक्षर हैं। जबकि शौकत मंत्री का करीबी है। उन्होंने बताया कि डॉ जैदी वक्फ बोर्ड के सीईओ थे उस समय मंत्री ने बोर्ड की जमीन को अपने चहेतों के नाम करवाना चाहते थे, लेकिन उस समय श्री जैदी ने मंत्री की बात नहीं मानी। इसके चलते उनका तबादला किया गया। श्री अग्रवाल ने कहा कि यह भाजपा नेताओं का चरित्र है, तबादले के लिए औरत की मांग करते हैं। उन्होंने मुयमंत्री से मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है।