
आई एन वी सी न्यूज़
रायपुर,
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज बेमेतरा जिले के तहसील मुख्यालय नवागढ़ में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के महान समाज सुधारक संत गुरू बाबा घासीदास पर केन्द्रित पुस्तक का विमोचन किया। राज्य सरकार के संस्कृति विभाग के सहयोग से राधाकृष्ण प्रकाशन नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित ’तपश्चर्या एवं आत्मचिंतन: गुरू घासीदास’ शीर्षक इस पुस्तक के लेखक डॉ. बलदेव तथा श्री जयप्रकाश मानस और श्री रामशरण टंडन हैं। विमोचन कार्यक्रम गुरू घासीदास लोक कला महोत्सव 2015 के समापन समारोह के अवसर पर आयोजित किया गया। समारोह में विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल, प्रदेश के संस्कृति और पर्यटन मंत्री श्री दयालदास बघेल, संसदीय सचिव श्री लाभचंद बाफना, विधायक श्री अवधेश चंदेल, संस्कृति विभाग के संचालक श्री राकेश चतुर्वेदी और अन्य अनेक जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।