
आई एन वी सी न्यूज़
रांची,
- रांची में डिजिधन मेला 1 जनवरी को
- एचीवमेंट के आधार पर कैशलेस मुहिम में झारखण्ड प्रथम स्थान पर
केन्द्र सरकार नीति आयोग और सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सौजन्य से रांची में डिजिधन मेला का आयोजन होने जा रहा है। यह मेला रांची के मोरहाबादी मैदान में चल रहे खादी मेले में 1 जनवरी को आयोजित होगा। इस मेले के उदघाटन के समय मुख्यमंत्री रघुवर दासए केन्द्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंहए कृषि राज्य मंत्री सुदर्शन भगत मौजूद रहेंगे। इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार बर्णवाल ने सूचना भवन में आयोजित संवाददाता सम्मॆलन मॆं दी।
उन्होंने कहा कि इस मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य डिजिटल ट्रांजेक्शन को प्रोत्साहित करना हैए साथ ही आम जनता को इसका लाभ पहुंचाना है। इस मेले में लकी ग्राहक योजना के अंतर्गत उन ग्राहकों को पुरस्कृत किया जायेगाए जिन्होंने डिजिटल ट्रांजेक्शन का सर्वाधिक उपयोग किया। इसी मेले में डिजिटल व्यापार योजना के तहत उन व्यवसायियों को पुरस्कृत किया जायेगाए जिन्होंने अपने व्यवसाय के क्षेत्र में सर्वाधिक डिजिटल ट्रांजेक्शन का सर्वाधिक उपयोग किया। इसी से संबंधित बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल को इसका बंपर ड्रा भी निकाला जायेगा। भारत सरकार चाहती है कि देश के लोग ज्यादा से ज्यादा डिजिटल ट्रांजेक्शन का उपयोग करें और राज्य सरकार इस मुहिम में बढ़.चढ़कर हिस्सा ले रही है।
उन्होंने कहा कि मेले में लकी ग्राहक योजना एवं डिजिधन व्यापार योजना का परिणाम एनपीसीआई द्वारा घोषित किया जायेगा। साथ ही साथ 1000 वीएलई के माध्यम से उपस्थित लोगों को कैशलेस की ट्रेनिंग दी जायेगी। इस मेले में बैंकए फर्टिलाइजर कंपनीए वित्तीय संस्थान एवं टेलीकॉम कंपनियां भाग लेंगी।
सुनील कुमार बर्णवाल के अनुसार राज्य की जो भौगोलिक स्थिति हैए उसमें डिजिटल कनेक्शन को बहाल करना सामान्य काम नहींए फिर भी राज्य ने एक बेहतर माहौल डिजिटल ट्रांजेक्शन के क्षेत्र में बनाया हैए खुशी इस बात की है डिजिटल ट्रांजेक्शन के क्षेत्र में झारखण्ड ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई है।
उन्होंने कहा कि कैशलेस झारखण्ड मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए प्रति ग्राम पंचायत 40 जनता तथा 10 दुकानदारों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया थाए पर इस दिशा में झारखण्ड ने लक्ष्य के विपरीत प्रति पंचायत व्यक्ति तथा दुकानदारों को अपने टारगेट से 651 प्रतिशत अधिक लक्ष्य को हासिल किया हैए अगर एचीवमेंट की बात करें तो झारखण्ड पूरे देश में प्रथम है। इस तरह पूरे देश में झारखण्ड का योगदान 10 प्रतिशत है। झारखण्ड प्रति लाख एवं प्रति ग्राम पंचायत के दर से देश में सर्वप्रथम हैए तथा कुल शिक्षित लोगों के संख्या के आधार पर देश में चौथे स्थान पर है। राज्य की बात की जाय तो लातेहारए पूर्वी सिंहभूम पहले और दूसरे स्थान पर है।
उन्होंने कहा कि झारखण्ड सरकार बैंकए वित्तीय संस्थान और टेलीकॉम ऑपरेटरों के साथ मिलकर अधिक से अधिक कैशलेस मुहिम को आगे बढ़ा रही है। बैंको को रुपे कार्ड बांटने तथा उसे एक्टिवेट करने को कहा गया है। जिससे सभी जनधन खाताधारक अपने कार्ड के माध्यम से परचेज कर सकें। साथ ही साथ कनेक्टिविटी को दुरूस्त करने के लिए 782 मोबाइल टॉवर पर वाई.फाई लगाने का फैसला लिया गया है। इससे लगभग 2000 गांवों और 20 लाख की 15 लाख आबादी को अच्छी कनेक्टिविटी मिल जायेगी और वे सीधे विश्व स्तर पर स्वयं को जोड़ सकेंगे।