आई.एन.वी.सी,,
जयपुर,,
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में आजमुख्यमंत्री निवास पर कानून एवं व्यवस्था तथा मीडियाकर्मियों को सुरक्षा प्रदान करने के संबंध में उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को कहा कि इस बात का ध्यान रखा जाए कि मीडिया कर्मियों के साथ किसी प्रकार का दुव्र्यवहार ना हो और उन्हें पूरी सुरक्षा प्रदान की जाए।
श्री गहलोत ने प्रेस प्रतिनिधियों के साथ जोधपुर में हुई मारपीट एवं दुव्र्यवहार की घटना को दुभाüग्यपूर्ण एवं निंदनीय बताते हुए कहा कि स्थानीय पुलिस द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए कि ऐसी दुघüटनाओं की पुनरावृçत्त ना हो। श्री गहलोत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दुव्र्यवहार करने वालों के खिलाफ अविलब सत से सत कार्यवाही की जाए।
बैठक में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करते हुए गोपालगढ़ की घटना, दारा प्रकरण, सवाई माधोपुर की घटना, जोधपुर की ए.एन.एम. प्रकरण के मामले पर भी विचार-विमर्श हुआ। मुख्यमंत्री ने प्रमुख शासन सचिव (गृह) को निर्देश दिए कि सीबीआई द्वारा ए.एन.एम. प्रकरण तथा अन्य प्रकरणों में की जा रही जांच में राज्य सरकार की ओर से पूरा सहयोग दिया जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रदेश में हर हाल में साप्रदायिक सjाव को बनाए रखा जाए।
बैठक में गृह मंत्री श्री शांति धारीवाल, मुय सचिव श्री एस. अहमद, पुलिस महानिदेशक श्री हरीश मीणा, पुलिस महानिदेशक (इंteleजेन्स) श्री भास्कर चटर्जी, प्रमुख शासन सचिव (गृह) श्री जी.एस. संधु,मुख्यमंत्री के शासन सचिव श्री रजत मिश्र, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (इंteleजेन्स) श्री डी.एस. दिनकर, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) श्री नवदीप सिंह तथा पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यमंत्री सुरक्षा प्रकोश्ठ) श्री सौरभ श्रीवास्तव उपस्थित थे |