जे. इक़बाल
टोकियो. जापान और अमेरिका ने पाकिस्तान को दो अरब डॉलर की आर्थिक मदद देने की पेशकश की है. यह रक़म पाकिस्तान में ग़रीबी मिटाने और इसके आतंकवाद से निपटने के उपायों पर ख़र्च की जाएगी.
जापान की राजधानी में आज अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में पाकिस्तान के लिए वित्तीय सहायता पर चर्चा हो रही है. जापान और विश्व बैंक की अध्यक्षता में लगभग 30 देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि वित्तीय संकट और आतंक का सामना कर रहे पाकिस्तान को आर्थिक मदद देने पर विचार-विमर्श कर रहे हैं. . पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी भी सम्मेलन में भाग ले रहे हैं. जापान के प्रधानमंत्री टारो आसो का कहना है की आतंकवाद के ख़िलाफ लड़ाई में पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अहम भूमिका निभा रहा है।
Great blog here! Also your site loads up fast! What host are you using? Can I get your affiliate link to your host? I wish my web site loaded up as quickly as yours lol