aआई एन वी सी,
जयपुर,
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अशोक जैन ने सत्त शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों से कहा है कि वे मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लोक शिक्षा केन्द्रों के माध्यम से मतदान दिवस से एक सप्ताह पूर्व प्रभात फेरी व अन्य कार्यक्रम संचालित करें। इसमें प्रेरकों एवं कला जत्थों का विशेष रूप से सहयोग लिया जाएं। विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान भी इस तरह के कार्यक्रमों का अच्छा योगदान रहा था।
श्री जैन आज यहां शासन सचिवालय स्थित अपने कक्ष में शिक्षा एवं सत्त शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा प्रभात फेरियों के अलावा एक कार्यक्रम महिलाओं के लिए भी आयोजित किया जाए जिसमें महिलाओं मतदाताओं की रैली निकाली जा सकती हैं। यह रैली गांव-गांव ढाणी-ढाणी तक मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित करें। इस रैली में इन कार्यक्रमों के लिए आंगनबाडी महिला कार्यकर्ताओं का भी सहयोग लिया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य में मतदाताओं को वोट डालने के लिए गत विधानसभा चुनावों के दौरान स्वीप कार्यक्रम सफलतापूर्वक संचालित किया गया। जिसमें सत्त शिक्षा विभाग के कला जत्थों व प्रेरकों ने भी सराहनीय योगदान दिया। लोकसभा चुनाव में भी इस कार्यक्रम को फिर से दोहराना हैं और मतदान के लिए ज्यादा से ज्यादा जागरुकता को बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि हर ग्राम पंचायत स्तर तक कला जत्थों के कार्यक्रम संचालित किए जाने चाहिए ताकि इन कार्यक्रमों के जरिए गांव में मतदान का एक अच्छा वातावरण बनें।
 
शिक्षा विभाग के अधिकारियों से चुनाव संबंध में चर्चा करते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि वे विद्यालय परिसर में मतदान से एक सप्ताह पूर्व मतदान से संबंधित गतिविधियों के लिए कार्यक्रम तैयार करें जिसमें वाद-विवाद प्रतियोगिता, स्लोगन, चित्रकला एवं क्विज जैसे कार्यक्रमों को सम्मिलित किया जाए। इसके साथ ही विद्यार्थियों के अभिभावकों से मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु संकल्प पत्र भी भरवाए जाए। उन्होंने विद्यालय में मतदान के संबंध में जागरूकता संबंधी एक कैलेण्डर बनाने की आवश्यकता भी प्रतिपादित की।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here