मुख्यमंत्री हरीशआई एन वी सी ,
देहरादून,
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने छठ पूजा के उपलक्ष्य में देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर और नैनीताल में एैच्छिक अवकाश स्वीकृत करने के निर्देश दिये है। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव सुभाष कुमार को देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर और नैनीताल के जिलाधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी करने को कहा है। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि दीपावली और छठ पूजा सहित अन्य त्यौहारों को देखते हुए सभी जिलाधिकारी अपने-अपने जनपदों में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चैबंद रखे। छठ पूजा में किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था न हो, इसका भी ध्यान रखा जाय। जो कर्मचारी अवकाश चाहते हो, उनको एैच्छिक अवकाश स्वीकृत किया जाय। यह जानकारी मुख्यमंत्री के मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here