
आई एन वी सी,
भोपाल,
दमोह जिले के कलेक्टर ने मतदान दल प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर ग्रामीण विस्तार अधिकारी सहित तीन कर्मचारियों को निलंबित किया है। अनुविभागीय कृषि अधिकारी कार्यालय में पदस्थ ग्रामीण विस्तार अधिकारी श्री नीलमणि दीक्षित की डयूटी पीठासीन अधिकारी के रूप में लगाई गई थी। श्री दीक्षित के मतदान दल प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर निर्वाचन कार्य में व्यवधान के फलस्वरूप तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। जिला कलेक्टर ने जनपद पंचायत हटा के सहायक श्री प्रेमप्रकाश राय, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मण कुटी के सहायक शिक्षक श्री चित्तर सिंह ठाकुर और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बम्होरी माला के अध्यापक श्री सुनील अहिरवार को भी मतदान दल प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।