गुलाम नबी आजाद द्वारा मुजीकल एवं वीडियो फाउंटेन का लोकार्पण
आई.एन.वी.सी,,
जयपुर,,
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री गुलाम नबी आजाद ने मंगलवार शाम मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य में जवाहर सर्किल में नवनिर्मित मुजीकल एवं वीडियो फाउंटेन का लोकार्पण किया।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं मुख्यमंत्री सहित इस उद्घाटन कार्यक्रम के साक्षी बने जयपुर आए दक्षिण एशिया के 11 देशों के स्वास्थ्य मंत्री जिन्होंने रंग-बिरंगी रोशनी में संगीतमय माहौल का भरपूर आनंद लिया तथा खूबसूरत नजारों को देखकर अभिभूत हो गए।
जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा बनाए गए इस फाउंटेन की लागत करीब 1 करोड़ 70 लाख रुपए है। इसमें 316 रंग-बिरंगी लाइट्स लगाई गई हैं। इस फाउंटेन में मुजीक के साथ चलने वाले पानी के फव्वारे रंग-बिरंगी रोशनी के साथ छटा बिखेरते हैं। यहां लगी पानी की स्क्रीन की चौड़ाई 27 मीटर एवं ऊंचाई 9 meetर है।
इस अवसर पर राज्य सरकार की ओर से विदेशी मेहमानों का गुलदस्ते भेंटकर साफ़े पहनानकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में नगरीय विकास मंत्री श्री शांति धारीवाल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री एमादुद्ीन अहमद खान, जयपुर एवं जोधपुर के महापौर, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक आमजन एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।