राँची,
मुख्य सचिव श्री राजीव गौबा ने पदाधिकारियों को निदेष दिया है कि हमें आने वाले गर्मी को दृष्टि में रखकर राज्य में पेयजलापूर्ति एवं विद्युत आपूर्ति समस्याओं से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार रहना चाहिए। वे आज प्रोजेक्ट भवन में राज्य में पेयजलापूर्ती एवं बिजली आपूर्ती से संबंधित विभागों के प्रधान सचिवों के साथ बैठक कर रहे थे।
उन्हांेने कहा कि संबंधित विभाग राज्य भर में ट्रांसफार्मर की पर्याप्त संख्या में उपलब्धता के साथ-साथ खराब पड़े ट्रांसफार्मरों को बदलना भी सुनिष्चित करें। उन्होेंने अधिकारियों को निदेष दिया कि शहरों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों मंे भी पेयजलापूर्ति की व्यवस्था व्यापक पैमाने पर किया जाय।
बैठक में प्रधान सचिव,खनन विभाग डॉ डी॰के॰तिवारी,प्रधान सचिव,उर्जा विभाग श्री एस॰के॰जी॰रहाते, सचिव,पेयजल एवं स्वच्छता विभाग,श्री एपी॰सिंह,सचिव,षहरी विकास,श्री एके॰सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।