आई एन वी सी न्यूज़
लखनऊ,
प्रदेश की महिला कल्याण मंत्री प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी ने आज मोहान रोड, लखनऊ स्थित राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर)के नवीन ब्लाक में स्थापित कौशल प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कौशल विकास प्रशिक्षण से युवाओं के लिए रोजगार की दिशा में प्रगति हुई है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भरता का मतलब नौकरी प्राप्त कर लेना ही नहीं है, अपितु स्वयं का रोजगार स्थापित कर लेना अधिक बेहतर है।
प्रो0 जोशी ने समारोह में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके 210 अभ्यर्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इनमें 86 अभ्यर्थियों को रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ा जा चुका है। ज्ञात हो कि इन कार्यक्रमों में विभाग द्वारा अब तक 778 महिलाओं एवं बच्चों को लाभान्वित किया गया है, जिनमें 344 अभ्यर्थी प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके हैं।

प्रो0 जोशी ने इस अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों को आत्मनिर्भर होकर देश की प्रगति में जुड़े रहने के लिए शपथ भी दिलायी।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here