कोरोना की वापसी की आहट ने अडानी -अम्बानी के अरबो रूपए डुबोए

0
28

कोरोना की वापसी की आहट ने अडानी -अम्बानी के अरबो रूपए डुबोए , कोरोना की वापसी की आहट ने शेयर बाजार की हालत पतली कर दी हैं निवेशकों को भरी नुक्सान झेलना पड़ा हैं।

शीर्ष 10 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1,68,552.42 करोड़ रुपये घट गया है। यह आंकड़े पिछले सप्ताह के हैं। इसमें सबसे अधिक गिरावट रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुई है। आंकड़ों के मुताबिक, चीन व अन्य देशों में कोरोना संक्रमण से शेयर बाजार में भी हलचल है। इसके चलते पिछले सप्ताह सेंसेक्स 1,492.52 अंक या 2.43 प्रतिशत टूटा।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 42,994.44 करोड़ रुपये घटकर 16,92,411.37 करोड़ रुपये रह गया। वहीं, भारतीय स्टेट बैंक का बाजार मूल्यांकन 26,193.74 करोड़ रुपये गिरकर 5,12,228.09 करोड़ रुपये पर आ गया।

इसके अलावा एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 22,755.96 करोड़ रुपये घटकर 8,90,970.33 करोड़ रुपये और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का मूल्यांकन 18,690.03 करोड़ रुपये घटकर 4,16,848.97 करोड़ रुपये रह गया। आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 16,014.14 करोड़ रुपये घटकर 6,13,366.40 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 11,877.18 करोड़ रुपये घटकर 6,15,557.67 करोड़ रुपये रह गया। इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 10,436.04 करोड़ रुपये घटकर 6,30,181.15 करोड़ रुपये और एचडीएफसी का मार्केट कैप 8,181.86 करोड़ रुपये घट गया।

यह तो मात्र कोरोना की वापसी की आहट पर हुआ हैं सोचिए अगर सच में लौट आया तो देश और दुनिया की इकनॉमी का क्या होगा ? PLC

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here