
आई एन वी सी न्यूज़
भोपाल ,

जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा एक माह की अवधि में जनता के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं। उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही सबसे पहले किसानों का 2 लाख रुपये तक का कर्ज माफ किया गया। कन्या विवाह योजना में सहायता राशि को बढ़ाकर 51 हजार रुपये किया गया। इस योजना में जाति-धर्म के साथ ही आय के बंधन को भी समाप्त कर दिया गया। योजना का लाभ सभी को मिलेगा। विधवा एवं निराश्रित पेंशन राशि को 300 रुपये से बढ़ाकर एक हजार रुपये किया गया है। इस अवसर पर पार्षद श्री योगेन्द्र सिंह चौहान, श्री कैलाश मिश्रा, श्री ईश्वर सिंह चौहान और श्री आसिफ ज़की भी मौजूद थे।
जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा 5 फरवरी को होशंगाबाद-हरदा जिले के भ्रमण पर
जनसम्पर्क, विधि-विधायी, धर्मस्व और धार्मिक न्यास, विमानन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और होशंगाबाद एवं हरदा जिले के प्रभारी मंत्री श्री पी.सी. शर्मा 5 फरवरी को प्रभार के जिलों के भ्रमण पर रहेंगे। श्री शर्मा सुबह 9 बजे कार द्वारा भोपाल से होशंगाबाद पहुँचकर दोपहर में सर्किट हाउस में कृषक प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद दोपहर में ही हरदा जाकर वहाँ सायं 4 बजे सर्किट हाउस में कृषक प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। श्री शर्मा शाम को ही प्रस्थान कर रात्रि में भोपाल लौटेंगे।