मुंबई। बेबाक बयानों से चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अब बॉलीवुड सितारों के साथ ही शिवसेना नेता संजय राउत से पंगा ले लिया है। उससे उनके विरोधियों को मौका मिल गया कि उनके बयान को मुंबई के खिलाफ दिखाकर कंगना को निशाने पर लिया जाए। कंगना के खिलाफ तीन-चार ट्रेंड चलाए गए और मामले में कई सितारे बिना कंगना का नाम लिए सामने आ गए, जिनमें रितेश देशमुख, दिया मिर्जा और कुबरा सैत शामिल हैं।
दरअसल, संजय राउत ने धमकी भरे लहजे में मुंबई वापस न आने को कहा था, जिसपर कंगना ने शिवसेना राज में मुंबई की तुलना पीओके से कर दी। अब रितेश देशमुख ने लिखा, ‘मुंबई हिंदुस्तान है।’ इस ट्वीट के 2 घंटे में 6000 रीट्वीट हो चुके थे, रितेश ने ना कंगना का नाम लिया और ना कोई हैशटैग लिखा, फिर भी लोगों ने उनकी ट्वीट को रीट्वीट करके एक हैशटैग चला डाला #मुंबईमेरीजान । दिया मिर्जा ने भी कंगना के नाम से परहेज किया और हैशटैग से भी, लेकिन अपना विरोध जताया उन्होंने अपने ट्वीट में मुंबई मेरी जान लिखकर मुंबई की तारीफ की है। इधर, सेक्रेड गेम्स वाली कुबरा सैत ने पहले तो ये बताया कि उन्हें कंगना ने ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया है, उन्होंने रितेश देशमुख की ट्वीट भी रीट्वीट की, साथ ही बिना कंगना का नाम लिए एक हैशटैग के साथ अपनी बात रखी और वो था #आईलवमुंबई। इस दौरान एक और हैशटैग ट्विटर पर चला, वो था #आमचीमुंबई, इस हैशटैग के साथ कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भी कंगना पर निशाना साधा। एक बात तो साफ दिख रही थी कि कंगना के संजय राउत या शिवसेना सरकार के खिलाफ ट्वीट को लेकर कई लोग मैदान में उतरे। नेता तो कंगना का नाम लिख रहे थे, लेकिन जो थोड़े बहुत सितारे मुंबई की तारीफ के नाम पर कंगना के खिलाफ उतरे, वो ना तो कंगना का नाम लेने की हिम्मत जुटा पाए और ना ही कोई हैशटैग ऐसा लिख पाए, जो कंगना के बेहद खिलाफ जाता हो। PLC.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here