आईएनवीसी ब्यूरो
नई दिल्ली. आर्थिक मामले की मंत्रिमंडल समिति ने ओएनजीसी विदेश लिमिटेड (ओवीएल) को ब्राजील की परियोजना बीसी-10 में 7 करोड़ अमरीकी डालर के अतिरिक्त निवेश के लिए अधिकृत किया है। इसके साथ इस परियोजना में 38.30 करोड़ अमरीकी डालर (16.5 करोड़ अमरीकी डालर की अधिग्रहण लागत को छोड़कर) का कुल निवेश हो जाएगा।
यह निवेश ओवीएल के अपने संसाधनों से किया जाएगा, जिसमें भारत सरकार की ओर से किसी प्रकार का वित्त पोषण अथवा गारंटी नहीं की जाएगी। मंत्रिमंडल समिति ने ओवीएल परियोजनाओं के लिए सचिवों की अधिकार प्राप्त समिति को 175 लाख अमरीकी डालर की अतिरिक्त नकद राशि के निवेश के लिए भी अधिकृत किया है। यह धनराशि 7 करोड़ अमरीकी डालर का 25 प्रतिशत है । इसका इस्तेमाल परियोजना की लागत बढने अथवा धन की कमी होने पर किया जाएगा।
Related News
Comments
Users Comment

Thanks for the tips. Interesting but looks like there is some hard work ahead for me!