एसबीआई म्यूचुअल फंडस ने एक दिन में 15 बी- शहरों में रिकॉर्ड 51 शाखाएँ खोलीं
आई एन वी सी,
चंडीगढ़,
एसबीआई म्यूचुअल फंडस ने आज भारत के 23 राज्यों के 15 प्रमुख शहरों में एक साथ 51 शाखाएँ विमोचित की। एसबीआई म्यूचुअल फ़ंड का यह कदम भारत के कोने-कोने में बचत को बढ़ावा देने की राह में महत्तवपूर्ण है।
श्री यू.के सिन्हा, अध्यक्ष, सेबी, श्रीमती अरुंधति भट्टाचार्य, अध्यक्षा, स्टेट बैंक समूह तथा श्री दिनेश खरा, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी, एसबीआई म्यूचुअल फ़ंड ने शाखाओं के विमोचन की आधिकारिक घोषणा की। इन शाखाओं के खुलने के साथ ही एसबीआई म्यूचुअल फ़ंड कुल 161 शाखाओं के साथ 27 राज्यों व 4 केंद्र शासित प्रदेशों में प्रथम पादन पर विराजमान हो गया है।
यह शाखाएँ नॉन-मेट्रो तथा छोटे शहरों में रह रहे लोगों के लिए अधिक उपयोगी साबित होंगी। इन शहरों में एसबीआई म्यूचुअल फ़ंड की उपस्थिति लोगों में निवेश के लिए भरोसा पैदा करेंगी। इस अवसर पर श्रीमती अरुंधति भट्टाचार्य ने यह भी बताया कि म्यूचुअल फ़ंड एतिहासिक तौर पर भी खुदरा निवेशकों के लिए हमेशा ही फायदेमंद साबित हुआ है। श्री दिनेश खरा, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी, एसबीआई म्यूचुअल फ़ंड ने इन सभी शाखाओं को खोलने का कारण दूरदर्शी सोच के तहत बी-15 शहरों में निवेश को प्रख्यात करना बताया। आंध्र प्रदेश, झारखंड, बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, जम्मू और कश्मीर, केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गोवा, ओड़ीशा, हरियाणा, पंजाब, तमिलनाडु, त्रिपुरा, असम, नागालैंड, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, बंगाल तथा अंडमान और निकोबार राज्यों में यह शाखाएँ खोली गई हैं।