आई एन वी सी न्यूज़
जयपुर,
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राज्य बजट में एनपीएस के स्थान पर पूर्व पेंशन योजना एवं कर्मचारी कल्याण से जुड़ी अन्य घोषणाओं के लिए आभार व्यक्त करने प्रदेशभर से शनिवार शाम को भी बड़ी संख्या में कर्मचारी मुख्यमंत्री निवास पहुंचे। कार्मिकों ने इन घोषणाओं के लिए मुख्यमंत्री का मालाएं एवं साफा पहनाकर अभिनन्दन किया और आभार व्यक्त किया।

कार्मिकोंं ने पुरानी पेंशन योजना लागू करने की घोषणा के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि 1 जनवरी 2004 एवं उसके बाद नियुक्त कार्मिकों में इस साहसिक फैसले से बेहद खुशी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने वर्षों से लम्बित मांग पर संवेदनशीलता के साथ विचार किया और उनकी पीड़ा को समझते हुए पुरानी पेंशन योजना की घोषणा कर लाखों कर्मचारियों एवं उनके परिवारों का भविष्य सुरक्षित किया।

कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि राजस्थान सरकार ने इस ऎतिहासिक फैसले से पूरे देश में मिसाल पेश की है। इससे प्रदेश के कर्मचारी वर्ग में उत्साह का माहौल है। कर्मचारी संगठनों ने बजट में निगम, बोर्ड, उपक्रम, स्वायत्तशाषी संस्थाओं एवं विश्वविद्यालयों के वंचित कार्मिकों को सातवें वेतनमान का लाभ देने, वर्ष 2017 के आदेश के कारण उत्पन्न हुई एसीपी संबंधी विसंगति दूर करने, पदोन्नति के लिए कैडर पुनर्गठन एवं पदों की संख्या बढ़ाने जैसी अन्य घोषणाओं के लिए भी मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।  

राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के पदाधिकारियों, नर्सिंग कर्मियों एवं नर्सिंग विद्यार्थियों ने पूर्व पेंशन योजना, नए नर्सिंग कॉलेज खोलने एवं संविदा कार्मिकों के मानदेय में वद्धि सहित अन्य घोषणाओं के लिए मुख्यमंत्री का अभिनन्दन किया। इसके अलावा पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन समिति, रोडवेज कर्मचारी-अधिकारी संघ, अखिल राजस्थान अनुसूचित जाति-जनजाति, पिछड़ी जाति अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त महासंघ, राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ अजमेर, अखिल राजस्थान लैब टेक्नीशियन संघ, पंचायती राज मंत्रालयिक कर्मचारी संघ, राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी संघ, न्यू पेंशन स्कीम एम्प्लॉइज फैडरेशन, एनआरएचएम यूनियन बीकानेर, राजस्थान अभियोजन अधिकारी एसोसिएशन, राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत सहित विभिन्न शिक्षक संघ एवं अन्य संगठनों के प्रतिनिधि मंडलों ने मुख्यमंत्री का बजट घोषणाओं के लिए आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर ऊर्जा राज्यमंत्री श्री भंवर सिंह भाटी, राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष श्री खिलाड़ी लाल बैरवा, राजस्थान पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन श्री धर्मेन्द्र राठौड़, जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्री पुखराज पाराशर, हज कमेटी के चेयरमैन श्री अमीन कागजी, विधायकगण सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here