
अहमदाबाद | मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के वर्तमान मुश्किल हालात में अपना चिकित्सा सेवा धर्म निभाकर कोरोना संक्रमितों का उपचार-देखभाल कर रहे सेवाव्रती चिकित्सकों को धन्यवाद देते हुए उनका हाल पूछा। रूपाणी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास स्थान से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अहमदाबाद सिविल कोविड हॉस्पिटल में सेवारत चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बातचीत की। कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार में दिन-रात जुटे चिकित्सकों की सेवा भावना की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, आप सभी फ्रंटलाइन वॉरियर्स के रूप में उपचार और देखभाल की कठिन ड्यूटी कर रहे हैं और उसी आधार पर ही हम कोरोना के खिलाफ विजय हासिल करेंगे। मुख्यमंत्री ने गुजरात के सभी नागरिकों की ओर से इन चिकित्सकों का धन्यवाद अदा करते हुए उनसे पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) किट, एन95 मास्क तथा अन्य सुविधाओं की पर्याप्त उपलब्धता के बारे में जानकारी जुटाई। उन्होंने यह भी कहा कि रोगग्रस्तों के उपचार के दौरान वे स्वयं संक्रमित न हों इस बात की सतर्कता बरतें तथा रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने के उपाय भी अवश्य करें। मुख्यमंत्री ने इसी अस्पताल में कोरोना का उपचार करा रहे पुलिस एवं स्वास्थ्य कर्मियों से भी कुशलक्षेम पूछी जो कोरोना नियंत्रण की ड्यूटी के दौरान इस वायरस की चपेट में आए गए हैं। रूपाणी ने इन मरीजों से दवाई, खान-पान की व्यवस्था, अस्पताल स्टाफ की सेवाएं और सेनिटेशन आदि की सुविधाओं के संबंध में सहजता के साथ जानकारी हासिल की। उन्होंने इन मरीजों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे शीघ्र ही स्वस्थ होकर पुनः अपनी ड्यूटी पर आकर समाज व राज्य की सेवा का दायित्व निभाएं। मुख्यमंत्री के इस संवेदनशील स्वजन के समान संवाद और चिंता से चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी और उपचाराधीन कर्मियों को अपनेपन का एहसास हुआ। PLC.