
देहरादून,
लघु व मध्यम समाचार पत्रों की समस्याओं के निदान को लेकर आई एफ एस एम एन उत्तराखण्ड की मीटिंग आहूत की गयी, सभा की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर जोशी द्वारा की गयी, 6 अक्टूबर को आई एफ एस एम एन उत्तराखण्ड की बैठक नेहरू कालोनी देहरादून में सम्पन्न हुई, जिसमें भारी संख्या में पदाधिकारियों व सदस्यो ने भाग लिया, फैडरेशन के प्रदेश महासचिव घनश्याम जोशी द्वारा आगंतुकों का स्वागत किया गया, बैठक में चन्द्रशेखर जोशी अध्यक्ष उत्तराखण्ड ने फैडरेशन की हैदराबाद मीटिग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखण्ड के लघु व मध्यम समाचार पत्रों की समस्याओं का विस्त़त ज्ञापन राष्टीय अध्यक्षा श्रीमती पुष्पा पाण्डया को इस आशय से सौंपा गया कि इसे कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री राहुल गॉधी जी तक आवश्यक कार्यवाही हेतु पहुंचाना सुनिश्चित करें, इस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए राष्टीय अध्यक्षा द्वारा श्री अरूण यादव जी राष्टीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गयी, चन्द्रशेखर जोशी ने अवगत कराया कि 15 दिसम्बर के आसपास फैडरेशन की बडी सभा दिल्ली में होने जा रही है, जिसमें स्मारिका का भी प्रकाशन होगा, राष्टीय स्तर पर प्रकाशित होने वाली स्मारिका में विज्ञापन देकर लाभ उठाया जा सकता है, वही इससे पूर्व देहरादून में फैडरेशन की नैशनल कार्यकारिणी की मीटिंग हेतु राष्टीय अध्यक्षा जी ने अनुमति दी है, जिसे नवम्बर मध्य में कराया जाना प्रस्तावित है, जिस पर समस्त सदस्यों ने इस प्रस्ताव का स्वागत किया, वही दूसरी ओर हैदराबाद जाने से पूर्व उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री को लघु व मध्यम समाचार पत्रों की भयावह समस्याओं के संबंध में एक ज्ञापन उन्हें दिया गया था, जिस पर श्री सुरेन्द्र सिंह रावत सचिव; मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा चन्द्रशेखर जोशी कोअवगत कराया गया कि उत्तराखण्ड में लघु व मध्यम समाचार पत्रों की भयावह समस्याओं के निदान के संबंध में आपका पत्र जो मुख्यमंत्री जी को सम्बोधित है, आवश्यक कार्यवाही हेतु इस कार्यालय द्वारा महानिदेशक सूचना विभाग को भेज दिया गया है, चन्द्रशेखर जोशी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड में लघु व मध्यम समाचार पत्रों के प्रति उपेक्षा का यही रवैया रहा तो एक बडी लडाई लडने के लिए हम सबको संगठित होने की आवश्यकता है, इसके लिए अंगद का पैर बनना होगा, वही आई एफ एस एम एन की देहरादून महानगर कार्यकारिणी का विस्तार किया, देहरादून महानगर अध्यक्ष दीपक धीमान द्वारा अपने पदाधिकारियों का परिचय सदन से कराया गया जिन्हें प्रदेश अध्यक्ष द्वारा बधाई व शुभकामनायें दी गयी, मीटिंग में आये समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किये, तथा अधिकांश सदस्यों व पदाधिकारियों ने उत्तराखण्ड में सूचना विभाग द्वारा लघु व मध्यम समाचार पत्रों के प्रति उपेक्षा अपनाये जाने व विज्ञापन की संख्या नगण्य किये जाने पर गंभीर चिंता व्यक्त की गयी, संचालन महेश नारायण प्रदेश महासचिव संगठन द्वारा किया गया, इस अवसर पर चन्द्रशेखर जोशी प्रदेश अध्यक्ष, लक्ष्मी नारायण प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जीतमणि पैन्यूली अध्यक्ष गढवाल मण्डल, मोहन सिंह खालसा जिला अध्यक्ष देहरादून तथा दीपक धीमान महानगर अध्यक्ष व प्रदेश तथा जनपद तथा महानगर के अनेक पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित थे।