
आई एन वी सी,
हरियाणा,
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने आतंकवाद से ग्रस्त ईराक में फंसे प्रदेश के लोगों की सुरक्षित वापसी के लिए हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया है। गुरूवार को चंडीगढ़ में उन की तरफ से सुचना ,जनसम्पर्क और सांस्कृतिक कार्य विभाग के महा निदेशक सुधीर राजपाल ने बताया की अभी तक 14 लोगों की जानकारी मिली है।
प्रदेश सरकार ईराक की आपात स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है और राज्य के लोगों की सुरक्षित वापसी को सुनिश्चित करने के लिए केन्द्रीय गृह एवं विदेश मंत्रालय से लगातार संपर्क में है। ये कहना है सुचना ,जनसम्पर्क और सांस्कृतिक कार्य विभाग के महा निदेशक सुधीर राजपाल का , वे गुरूवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बात कर रहे थे। राजपाल ने बताया की प्रदेश सरकार ने हरियाणा वासिओं की सुरक्षित वापिसी के लिए चंडीगढ़ में कंट्रोल रूम स्थापित किया है जिस में कुछ ही समय में 14 लोगों ने संपर्क किया है और ये लगातार जारी है।
राज्य सरकार के कंट्रोल रूम का नंबर 0172 - 5059197 है। इस कंट्रोल रूम में अतिरिक्त निदेशक प्रेस राजीव खोसला को प्रभारी बनाया गया है। हरियाणा का कोई भी व्यक्ति जो ईराक में फंसे अपने परिवार के किसी सदस्य या रिश्तेदार की सूचना देना चाहता है, इस कंट्रोल रूप के फोन नम्बर पर दे सकता है। यह कंट्रोल रूप चौबीसों घंटे संचालित रहेगा ताकि सूचना मिलते ही आवश्यक कदम उठाये जा सके और ईराक में फंसे प्रदेश के लोगों की सुरक्षित वापसी हो सके।