इजराइल, इटली और फ्रांस के बाद भारत में भी 5 वैक्सीन लास्ट स्टेज पर
कई देश जुटे हैं महामारी को मिटाने में
इजराइल, इटली और फ्रांस के बाद
चीन छोडऩे वाली कंपनियों के लिए भारत तैयार
नई दिल्ली। विदेश में जहां इजराइल, इटली और फ्रांस से कोरोना वैक्सीन को लेकर अच्छी खबर आई है तो वहीं देश में भी वैक्सीन पर तेजी से काम चल रहा है। लगभग 5 वैक्सीन ट्रायल के लिए पूरी तरह तैयार हैं। भारत में कोरोना के 30 से अधिक वैक्सीन रिसर्च का काम अलग-अलग चरणों में चल रहा है। इनमें से कुछ वैक्सीन ट्रायल के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वहीं कुछ अगले महीने तैयारी के चरण में पहुंच जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद इस पर निगरानी रखे हुए हैं। उन्होंने टॉस्क फोर्स की बैठक ली थी, जिसमें कहा था कि वैज्ञानिकों को वैक्सीन तैयार करने के लिए केन्द्र सरकार जरूरी संसाधन उपलब्ध कराएगी। वर्तमान में उन्होंने कहा कि दवा, टीका और जांच से जुड़े मसलों पर हैकाथान का आयोजन होना चाहिए। इसके लिए स्टार्टअप कंपनी को भी आगे आना चाहिए।
चीन छोडऩे वाली कंपनियों के लिए भारत तैयार
कोरोना वायरस की जन्मस्थली चीन को छोडऩे वाली सभी कंपनियों के लिए भारत ने बांहें फैला दी हैं। तैयारी के तौर पर भारत इन कंपनियों के लिए 4 लाख 61 हजार हेक्टेयर जमीन मुहैया कराएगा। यह जमीन राजधानी दिल्ली से 3 गुना बड़ी है। इनमें से 1 लाख 15 हजार 161 हेक्टेयर जमीन गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश जैसे राज्यों में दी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं इस पर नजर रखे हुए हैं और इसको लेकर राज्य सरकारों से लगातार सम्पर्क कर रहे हैं। पीएलसी।PLC.