Harish Rawat INVC NEWWSआई एन वी सी न्यूज़
देहरादून,
बुधवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने न्यू कैन्ट रोड स्थित सीएम आवास में आयोजित कार्यक्रम में निवेशकों के लिए आॅनलाईन सिंगल विंडो सिस्टम हेतु investuttarakhand.com पोर्टल का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य में व्यवसायीकरण का सरलीकरण करने के उद्देश्य से इस पोर्टल का शुभारम्भ किया गया है। अभी इसका टेस्ट होना बाकी है। आने वाले 6 महीनों में पता चलेगा कि यह सफल हुआ है या नहीं। उन्होंने कहा कि आज की आवश्यकताओं के अनुरूप हमारे युवाओं को तैयार किये जाने की जरूरत है। हमें बहु कौशल पर ध्यान देने की आवश्यकता है। इसके लिए हमारी शिक्षा प्रणाली में आवश्यक सुधार के लिए हमारे अधिकारी कार्य कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने उद्योग जगत से जुड़े लोगों से कहा कि हमारे सीमित संसाधनों के बावजूद हम इस बात का विशेष ध्यान रख रहे हैं कि उद्योग जगत उत्तराखण्ड की ओर आकर्षित हो सके। राज्य सरकार उद्योग से जुड़े लोगों के साथ है, उन्हें राज्य के विकास में अपना सहयोगी समझती है। राज्य सरकार की कोशिश है कि उद्योगों को स्थापित होने में एक मददगार माहौल दिया जाए।
कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि राज्य में निवेष प्रोत्साहन, रोजगार सृजन तथा उद्यमों को प्रदान की जाने वाली विभिन्न प्रकार की अनुज्ञाओं/अनापत्तियों/स्वीकृतियों आदि को एक ही स्थान पर समयबद्ध आधार पर उपलब्ध कराने के उद्देष्य से राज्य सरकार द्वारा उत्तराखण्ड उद्यम एकल खिड़की सुगमता एवं अनुज्ञापन अधिनियम पारित किया गया है। अधिनियम के क्रियान्वयन हेतु नियमावली भी राज्य सरकार द्वारा पारित कर दी गयी है। एकल खिड़की व्यवस्था को आज दिनांक 2 मार्च 2016 को आॅन-लाईन किया जा रहा है इसके लिए investuttarakhand.comportal तैयार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here