
आई एन वी सी न्यूज़
राँची,
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सरकार बजट बनाने की लम्बी एंव जटिल प्रक्रिया को सुगम बनाते हुए 2016-17 में आम आदमी की सहभागिता सुनिश्चित कराना चाहती है ताकि समाज के सभी वर्गों का सर्वांगीण विकास हो सके। उन्होंने कहा कि आगामी बजट में अनुसूचित जाति,अनुसूचित जन-जाति,गरीब,पिछड़े,कमजोर अक़लियत के साथ-साथ राज्य के अंतिम व्यक्ति के विकास हेतु कृत संकल्पित है। उन्हांेने कहा कि इस हेतु 2016-17 के बजट संगोष्ठी के द्वारा लोगो के सुझाव माँगे गए हैं ताकि हम एक बेहतर बजट का निर्माण कर सके। वे आज सामुदायिक केन्द्र कोयला नगर, धनबाद में बजट पूर्व संगोष्ठी कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि झारखण्ड का सर्वांगीण विकास करना एवं भ्रष्ट्रचार मुक्त शासन देना ही इस सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि झारखण्ड के पदाधिकारी एवं कर्मी एक टीम भावना के तहत झारखण्ड को स्वावलम्बी राज्य बनाने में लगे हैं। आम आदमी का सहयोग एवं सुझाव भी सरकार को प्राप्त हो रहा है। इस सुझाव को ध्यान में रखते हुए सरकार योजना को अंतिम रूप देगी एंव 2016-17 के बजट में राशि का प्रावधान करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सभी गाँवों को विकसित किया जाएगा। राज्य के सभी गाँवों में बिजली पहुँचाई जाएगी। तालाबांे का जीर्णोद्वार कराया जाएगा। विद्यालयों में बेंच डेस्क, शौचालय आदि की व्यवस्था रहेगी। राज्य के पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा। डिजीटल झारखण्ड का सपना साकार किया जाएगा। माईनिंग चालान को ऑन लाईन किया जाएगा साथ ही माईनिंग टूरिज्म को बढ़ावा दिया जायेगा। सौर उर्जा को भी बढ़वा दिया जायेगा। बंजर भूमि पर सौर उर्जा फार्मिंग की जायेगी।
इस अवसर पर सांसद धनबाद, गिरिडीहय विधायक धनबाद, सिन्दरी, झरिया एवं बाघमाराय मेयरय प्रधान सचिव योजना एवं वित्त विभाग, श्री अमित खरे, प्रधान सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, श्री एन॰एन॰सिन्हा, आई0 टी0, सचिव श्री सुनील बर्णवाल, प्रबंध निर्देशक, झारखण्ड राज्य विद्युत वितरण निगम, आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर प्रमण्डल, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के सभी उपायुक्त सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।