
आई एन वी सी न्यूज़
चंडीगढ़,
- तरुण चुघ के नेतृत्व में सिखों का शिष्टमंडल , केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद व मेघालय के मुख्यमंत्री संगमा से मिला
- चुघ के नेतृत्व में सिखों के शिष्टमंडल को केंद्रीय ग्रह राज्यमंत्री नित्यानंद व मुख्यमंत्री संगमा ने सिखों की सुरक्षा की गारंटी का आश्वासन दिया : चुघ
- मुख्यमन्त्री संगमा ने सिखों के शिष्टमंडल को आश्वासन दिया की कानून की पालना कर इनकी हर हाल सुरक्षा करूंगा : तरुण चुघ
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री तरुण चुग के नेतृत्व में मेघालय की राजधानी शिलांग के सिखों का शिष्टमंडल नार्थ ब्लॉक में केंद्रीय ग्रह राज्यमंत्री श्री नित्यानंद राय यादव व मेघालय भवन में मेघालय के मुख्यमंत्री सी के संगमा से अलग अलग मिला व उनसे 200 साल से मेघालय ले जा कर शिलांग नगर में बसाये गये सिखों की सुरक्षा व इनके नागरिक अधिकारों की चर्चा की एवम दोनो महानुभाव ने सिखों की जान माल व सम्मान की सुरक्षा की गारंटी देते हुए समस्या का स्थाई हाल करने का वायदा किया।
चुघ ने जानकारी देते हुए कहा कि शिलांग के सिखों के शिष्टमंडल को लेकर गृह राज्यमंत्री श्री नित्यानंद राय यादव से मिले ओर शिलांग के सिखों पर हो रहे अत्याचार , उनके 10 पीढ़ियों के वहा होने के साबूत राजपरिवार का पत्र ,1951 से वोटर लिस्ट में नाम , पट्टे , हाई कोर्ट के फेसलो आदि के प्रमाण दिये ।
चुघ ने बताया कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री श्री नित्यानंद राय ने सुरक्षा व कानून की सख्ती से पालन का आश्वासन देते हुए कहा कि हमारी सरकार सबका साथ, सब का विकास, सबका विश्वास पर कार्य करती है ।
दुसरी तरफ शिलांग के सिखों का शिष्टमंडल भाजपा राष्ट्रीय मंत्री तरुण चुघ व भाजपा प्रवक्ता व मेघालय के प्रभारी श्री नलिन कोहली के नेतृतव में मेघालय के मुख्यमंत्री श्री संगमा से मिला और उनसे सिखों की 200 साल पुरानी शिलॉन्ग में मजूदगी , 1 गुरुद्वारे , 3 मंदिर व 1 स्कूल व 10 पीढीयों से रह रहे लगभग 400 परिवारों की सुरक्षा का मुद्धा उठाया ओर उनके सामने सिखों की जान, माल , व सम्मान की सुरक्षा का विषय मुखयमंती संगमा के सामने उठाया ।
शिष्टमंडल को गंभीरता से सुनने के बाद मुख्यमंत्री संगमा ने हरिजन कालोनी पंजाबी मोहल्ला शिलांग के निवासियों की हर सहायता , सुरक्षा के लिए वचनबद्वता दोहराते हुऐ कहा की मेने पहले भी बिगडे हुए हालात को सख्ती से निबटा था ओर एक भी परिवार की हानि नही होने दी थी ओर अब भी किसी को आंच भी नही आने दी जाएगी और आश्वासन दिया की जल्द ही समस्या के स्थायी हाल के लिए प्रयास किये जायेगा व हर हालत में आपसी भाईचारा बना रहेगा , मुख्यमंत्री ने कहा की आंतकवादी संगठन को हमने मेघालय से खदेड़ दिया है व किसी भी भूमाफिया को किसी भी सूरत में गैरकानूनी काम नही करने दिया जाएगा ।