
आई एन वी सी न्यूज़
वाशिंगटन ,
अमेरिका और कनाड़ा में विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु इन दिनों विदेश यात्रा पर हैं। अपने अमेरिकी प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने हरियाणा के उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल के साथ दुनिया भर में इंटरनेट नेटवर्किंग की अग्रणी कंपनी सिसकों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। दोनों पक्षों ने हरियाणा में स्मार्ट सिटी में सहयोग का पता लगाने के लिए काफी देर तक चर्चा की और इस दौरान कंपनी की ओर से मुख्यमंत्री के समक्ष कंपनी की कार्यप्रणाली पर एक प्रेजनटेशन भी दी गई। इस दौरान सूचना और प्रद्योगिकी विभाग हरियाणा और सिसको सिस्टम इंटरनेशनल की बीच एक एमओयू भी साइन किया गया। जिसके तहत कंपनी हरियाणा में बनने वाली स्मार्ट सिटी में इंटरनेट संबंधी सभी कार्यों में सहयोग करेंगी। गौरतलब है कि सिसको सिस्टम इंटरनेशनल कंपनी दुनिया भर में इंटरनेट नेटवर्किंग के लीडर के तौर पर जानी जाती है। इस बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संंजीव कौशल, उद्योग विभाग के प्रधान सचिव देवेंद्र सिंह के साथ सिसकों के वरिष्ठ उपाध्यक्ष फैयाज शाहपुरवाला, उपाध्यक्ष हरिकृष्णा और एमडी इनग्राम सुश्री मृणालिनी शामिल थे।