अमित शाह बने भाजपा के दुबारा " शाह "
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव हेतु श्री अमित भाई शाह के लिए नामांकन दाखिल किये गये। उनके नामांकन के समर्थन में संसदीय दल के प्रस्ताव सहित 20 राज्यों से 17 प्रस्ताव राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी, श्री अविनाश राय खन्ना जी को सौंपा गया। संसदीय दल के प्रस्ताव में प्रस्तावक के रूप में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रभाई मोदी, श्री राजनाथ सिंह, श्री वेंकैया नायडू, श्री नितिन गडकरी, श्रीमती सुषमा स्वराज, श्री मनोहर पार्रिकर, श्री अनंत कुमार, श्री जे.पी. नड्डा, श्री थावरचंद गहलोत, श्री रवि शंकर प्रसाद, श्री राधामोहन सिंह, श्री मुख्तार अब्बास नकवी, श्री धर्मेन्द्र प्रधान, श्रीमती स्मृति ईरानी, श्रीमती निर्मला सीतारमण, श्री पीयूष गोयल आदि कई वरिष्ठ मंत्रियों ने हस्ताक्षर कर अपना समर्थन व्यक्त किया।