आई.एन.वी.सी,,
दिल्ली,,
अन्ना हजारे को  बाबा रामदेव के समर्थन में आ जाने से केंद्र सरकार की मुश्किल बढ़ गई है तो दूसरी ओर मुद्दा विहीन विपक्ष को बैठे बिठाएं मुद्दा मिल गया बी.जे.पी. ओर उसकी सह्यौगियों ने बाबा रामदेव का खुल कर समर्थन करने का ऐलान कर दिया हे  बीजेपी के नेता जनता पर हुए अत्याचार के विरोध में आज दोपहर राष्ट्रपति से मिलेंगे। साथ ही सुप्रीम कोर्ट के नोटिस ने सरकार की मुश्किलों  में ओर इजाफा कर दिया है ! गौरतलब है  की जब से रामलीला ग्राउंड हादसा हुआ है सरकार और दिल्ली पुलिस की जमकर किरकिरी हुई है उधर सुप्रीम कोर्ट ने अपना कड़ा रुख अख्त्यार करते हुए रामलीला मैदान प्रकरण पर दिल्ली व् केंद्र  सरकार को दो हफ्तों में जवाब जमा करने को कहा है उधर बी.जे.पी. इस मुद्दे को अपने हाथ से गवाना नहीं चाहती इसलिए वो पूरी तरह से हर तरह के हथकंडे अपना कर  सत्ता में वापसी के रास्ते बनाने की तेयारी में जुटी है उधर उत्तर प्रदेश मुख्या मंत्री मायावती ने भी बाबा रामदेव के इरादों पर पानी फेरते हुए बाबा रामदेव को यूं पी में उनके अनशन को की परमिशन नहीं दी तो बाबा रामदेव ने हपने ही गढ़ में अनशन पर बैठ गए साथ ही बाबा रामदेव मायावती से दोबारा अग्राह करेंगे !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here