
आई एन वी सी न्यूज़
भोपाल,
रतलाम लोकसभा और देवास विधानसभा उप चुनाव में आज नाम वापसी के अंतिम दिन 4 अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिये। तीन अभ्यर्थी निर्दलीय और एक जनता दल यूनाइटेड का है। रतलाम लोकसभा के लिये हो रहे उप चुनाव में निर्दलीय अभ्यर्थी श्री बहादुर भाभर और जनता दल यूनाइटेड के श्री टोल सिंह भूरिया ने नामांकन वापस लिया है। देवास विधानसभा उप चुनाव में दो निर्दलीय अभ्यर्थी श्री शरद पाचुनकर और सुश्री साधना प्रजापति ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिया।
इस प्रकार रतलाम लोकसभा उप चुनाव में अब 8 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। इनमें 1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के श्री कांतिलाल भूरिया 2. भारतीय जनता पार्टी की सुश्री निर्मला भूरिया 3. राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के श्री कसन सिंह चौहान 4. बहुजन मुक्ति पार्टी के श्री कैलाश बसुनिया 5. समता समाधान पार्टी के श्री जालम सिंह पटेल 6. जनता दल यूनाइटेड के श्री विजय हारी 7. निर्दलीय श्री जोसफ राम सिंह 8. निर्दलीय श्री पवन सिंह डोडियार शामिल हैं।